गलत मीटर रीडिंग देकर उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप

विकासनगर। ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को एक शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में नगर क्षेत्र में मीटर रीडरों द्वारा उपभोक्ताओं को गलत मीटर रीडिंग देकर शोषण करने का आरोप लगाया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि ऊर्जा निगम जिस कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के घरों की मीटर रीडिंग कराई जाती है उसके मीटर रीडर उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं। कहा कि मीटर रीडर मीटर की रीडिंग रोककर मनमाने तरीके से मीटर की रीडिंग देकर उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल भेज रहे हैं। जिसका उदाहरण जानकी देवी निवासी पालिका बाजार विकासनगर की रीडिंग गलत व बढ़ा चढ़ाकर भेजी गयी है। कहा कि उक्त महिला कई बार विभाग के चक्कर काट चुकी है। लेकिन बिल सही नहीं किया। कहा यह तो एक उदाहरण है। अन्यथा बड़े पैमाने पर मीटर रीडर उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में गड़बड़ी कर रीडिंग बढ़ा चढ़ाकर बिल भेज रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं का शोषण ही नहीं उनके मानवाधिकारों का हनन भी किया जा रहा है। कहा कि एसोसिएशन ने इस मामले में कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गयी। कहा कि अब भी इस मामले में सुधार नहीं किया जाता है तो एसोसिएशन ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी। वहीं ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत आयी नहीं है। शिकायत आयेगी तो उसका परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।