
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 530 कोरोना संक्रमित पाए गए। आज बागेश्वर में 13, चमोली में 17, चंपावत में 20, देहरादून में 170, हरिद्वार में 80, नैनीताल में 81, पौड़ी गढ़वाल 25, पिथौरागढ़ में 07, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल में 36, उधम सिंह नगर में 64, उत्तरकाशी में 15 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।
वर्तमान में राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16549 हो गई है जबकि 11524 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं और अभी तक 219 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 4749 है।