
पिथौरागढ़। गोरिवार संघर्ष समिति ने आपाद ग्रस्त गांव जोशा के राहत शिविर भवन में एक बैठक का आयोजन किया। जहां समिति ने जोशा गांव के 20 परिवारों को जल्द ही विस्थापित करने की मांग प्रशासन से की है। समिति ने आपदा से क्षतिग्रस्त सडक़ में सुधारीकरण के लिए पीएमजीएसवाई को ज्ञापन भेजा है। आपदा ग्रस्त गांव के राहत शिविर में गोरिवार संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत राम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन ने ग्राम सभा जोशा गांव के 20 परिवार जिनके घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनको जल्द विस्थापित करने को कहा है। गांव तक सडक़ की स्थिति ठीक नहीं होने से प्रशासन को भी गांव पहुंचने में दिक्कत हो रही है। समिति ने मदकोट-दारमा सडक़ की कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई को सडक़ सुधारीकरण के लिए पत्र लिख दिया है। उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त गांव के विस्थापन के लिए जो लड़ाई लडऩी होगी, उसके लिए संगठन तैयार है। आपदा से ग्राम हरकोट से लेकर आलम दारमा तक कई मकानों को खतरा हुआ है। जोशा में अब भी जमीन धंस रही है। संगठन ने जल्द ही ग्रामीणों के विस्थापन की मांग प्रशासन से की है। इस दौरान हरीश चिराल, इमला प्रधान त्रिलोक इमलाल, क्षेपं सदस्य चौना व ढूनामानी आदि कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

