26/08/2020
वन पंचायत की भूमि में हुए अतिक्रमण की जांच की मांग की
नैनीताल। धारी ब्लॉक के सुनकिया पट्टी पूर्वी आगर निवासी मोहन सिंह डंगवाल ने उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंपकर गांव में वन पंचायत की भूमि में हुए अतिक्रमण की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि वन पंचायत सुनकिया के कम्पाट संख्या 1 और 2 बाहरी बिल्डरों की ओर से भूमि पर कब्जा किया है। जहां अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम से राजस्व विभाग के माध्यम से इसकी स्थलीय जांच कराने की मांग की है। कहा विभागीय नक्शे से भूमि का मिलान कर अतिक्रमण को चिंह्नित कर पंचायत की भूमि को मुक्त कराने की मांग की है ।