हरीश रावत ने दी छठ पूजा की बधाई

भगवान सूर्य की आराधना को समर्पित है छठ महोत्सव: हरीश रावत

हरिद्वार। पूर्वाचल समाज के प्रमुख पर्व छठ के अवसर पर कांग्रेस नेत्री किरण सिंह के संयोजन में भेल सेक्टर चार स्थित सामुदायिक केंद्र में छठ महोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। महोत्सव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत भी सम्मिलित हुए। हरीश रावत ने सभी को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि भगवान सूर्य की आराधना को समर्पित छठ पूजा समाज को एकता व भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्वाचल के लोगों की अनदेखी करते हुए छठ पूजा अवकाश को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार से अवकाश की मांग करनी चाहिए। कांग्रेस की सरकार बनने पर छठ के अवसर छुट्टी की घोषणा करेंगे। किरण सिंह ने कहा कि नहाय खाए के साथ तीन दिनो तक चलने वाली छठ पूजा का शुभारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले पर्व में पूर्वांचली महिलाएं निर्जल रहकर परिवार की मंगल कामना के लिए भगवान सूर्य की आराधना करती है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं भेल श्रमिक नेता राजवीर चौहान ने सभी को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि छठ महोत्सव महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। महिलाएं निर्जल व्रत कर परिवारों की सुख समृद्धि की कामना करती हैं। उन्होंने कहा कि पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाते हैं। सभी को मिलजुल कर पर्वो को मनाना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी रामानंद ब्रह्मचारी, पूर्व राज्य मंत्री महावीर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, तेलूराम प्रधान, कार्तिक कुमार चेयरमैन, अनिल भास्कर, विकास कुमार, ठाकुर रतन सिंह, अमन गर्ग, ओपी चौहान, संतोष चौहान, तीर्थपाल रवि, जटाशंकर श्रीवास्तव, संजय शर्मा, धर्मपाल ठेकेदार आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।