भतीजे के घर आए चाचा की सड़क हादसे में मौत

रुद्रपुर। बागेश्वर से भतीजे के घर अखंड रामायण पाठ में शांतिपुरी आ रहे एक व्यक्ति की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मूल रूप से बागेश्वर जिले के ग्राम गुमटी थाना कपकोट के कांडा निवासी हीरा सिंह चौहान (58 ) पुत्र पदम सिंह बुधवार देर रात्रि अपने भतीजे नंदन सिंह चौहान निवासी शांतिपुरी नंबर एक के यहां आयोजित अखंड रामायण पाठ में शामिल होने आ रहे थे। इसी समय गोलगेट व शांतिपुरी के मध्य एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, हादसे में उनकी मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर प्रकाशराम विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस ने उन्हें हल्द्वानी रोड पर शांतिपुरी गेट के सामने सड़क से उठा कर सीएचसी में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि हीरा सिंह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे बहोश हो गए थे। जिस कारण उनकी मौत हो गई। शांतिपुरी में परिवार में हादसा होने के बाद रामायण की खुशी मातम में बदल गयी है।