डेढ़ साल के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्‍पताल में जमकर हंगामा काटा

हरिद्वार। हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित एक हॉस्पिटल में डेढ़ साल के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल स्टाफ ने बच्चे को भर्ती तो कर लिया। लेकिन डॉक्टर हॉस्पिटल में मौजूद नही थे। लगभग एक घंटे बाद जब बच्चे की सांस रुक गई। हॉस्पिटल स्टाफ ने बच्चे को रानीपुर झाल स्थित एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि वहा डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजन मृत बच्चे को लेकर वापस शिवालिक नगर हॉस्पिटल पहुचकर एक्सीडेंट केस में बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुची रानीपुर पुलिस मामले को बामुश्किल शांत किया। पुलिस के समझाने पर परिजन शव लेकर चले गए। उधर हॉस्पिटल में मौजूद महिला डॉक्टर ममता ने भी बच्चे के इलाज दिया गया था। हालांकि अनभिज्ञता जताते हुए कहा की किस डॉक्टर ने इलाज किया उसका उनको भी पता नही है। डॉक्टर के इस बयान पर परिजन भड़क उठे। पुलिस परिजनों को शांत करने में जुटी है।

बुधवार सुबह थाना सिडकुल क्षेत्र में डेढ़ वर्षीय बच्चा देव कुमार पुत्र सचिन कुमार रामधाम स्थित मकान के बाहर खेल रहा था। कार सवार अपनी गाड़ी घर से बाहर निकाल कर पीछे हटा रहा था। तभी बच्चा गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया। परिजन गंभीर हालत में उसे शिवालिक नगर के एक हॉस्पिटल में लेकर आए। यहा डॉक्टर न होने के बाद भी स्टाफ ने बच्चे को भर्ती कर लिया। रानीपुर कोतवाली उपनिरीक्षक दिलीप चौहान ने कहा कि घटना स्थल सिडकुल थाने का है।

error: Share this page as it is...!!!!