खाई में गिरी जेसीबी व पोकलैंड , तीन लोगों की मौत
देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ चौड़ीकरण कार्य में लगे एक कंपनी के जेसीबी और पोकलैंड मशीन को उनके ऑपरेटर काम से वापस लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान सोमवार तडक़े कोडियाला के पास अचानक भूस्खलन हो गया। इस हादसे में यह दोनों मशीनें मय ऑपरेटर नदी की और खाई में गिर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मुनिकीरेती पुलिस के अनुसार ब्यासी चैकी पुलिस द्वारा थाने पर सूचना दी की चैकी से लगभग 4 किलोमीटर आगे कौडिय़ाला की ओर एमएमके कंपनी की जेसीबी और पोकलैंड मशीन अपना काम खत्म कर अपनी साइट पर वापस आ रहे थे। लैंडस्लाइड आने के कारण तडक़े चार बजे ये लोग मशीन समेत सडक़ से नीचे खाई की ओर गिर गए हैं। इस सूचना पर एसएसआई रमेश कुमार सैनी मौके पर मय फोर्स मय एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। रास्ते में कोडियाला के पास पहाड़ से अत्यधिक मात्रा में स्लाइड आने के कारण जेसीबी व पोकलेड सडक़ से नीचे नदी की ओर गिर गए। जिसमें जेसीबी सवार ऑपरेटर प्रभात राजेश (32 वर्ष) पुत्र भजनलाल निवासी माजरा तारागढ़ तहसील पठानकोट गुरदासपुर पंजाब और पोकलैंड ऑपरेटर संजीव कुमार 40 वर्ष पुत्र बृजभूषण निवासी माजरा ख्याला तहसील पठानकोट पंजाब गिर गए हैं। दोनों मशीनें जब नीचे गिरी तो उसके ऊपर भारी चट्टाने गिर गई। मशीनें बुरी तरह से चट्टानों में दब गई है। इनके साथ ही इनमें सवार तीन लोग चट्टान के नीचे दब गए थे। तीनों के शव निकाल लिए गए हैं।