मेले में हुड़दंग मचाने पर आठ लोग गिरफ्तार

रुड़की। पिरान कलियर में साबिर पाक के 753वे सालाना उर्स के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने हुड़दंगियों पर कार्रवाई की। सीओ रुड़की विवेक कुमार ने थाना कलियर पर एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि साबिर पाक के सालाना उर्स के दौरान मेला क्षेत्र में भीड़ में हुड़दंग, हो हल्ला व शोर शराबा करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र हुड़दंग मचाने वाले शाहदाब, हसीम, वसीम, राशिद, फईम, मोहम्मद मासूम, शाहरुख, नोमान का शांतिभग में चालान किया। उन्होंने कहा कोई भी मेला क्षेत्र में हुड़दंग, हो हल्ला व शोर शराबा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जायरीनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह, मेला प्रभारी देवराज शर्मा, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी मौजूद रहे।