वीर नारियों ने किया शहीद सम्मान यात्रा के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना

देहरादून। शहीद सम्मान यात्रा के प्रचार रथों को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों के हाथों से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करवाया। इस दौरान सेना के बैंड ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 21 अक्तूबर को चमोली के सवाड़ गांव से और 24 अक्तूबर को पिथौरागढ़ के मूनाकोट से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय से शहीद सम्मान यात्रा के प्रचार रथों को रवाना किया गया। मंगलवार शाम को अशोक चक्र विजेता शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट की पत्नी विनीता बिष्ट और शहीद बहादुर सिंह बोहरा की पत्नी शांति बोहरा के हाथों रथों को रवाना कराया गया। सैन्यधाम निर्माण के लिए राज्य के शहीद परिवारों के आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र कर लाने के लिए शहीद सम्मान यात्रा निकाली जा रही है। इसी के प्रचार के लिए रथों को रवाना किया गया। मंत्री जोशी ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस फौजी प्रेमी हो जाती है, जब देश की सेनाओं में कार्यरत हमारे फौजी भाई वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे, तब कांग्रेस का फौजी प्रेम कहां सो रहा था।