दीवार टूटने व घर में मलबा गिरने से पांच मजदूरों की मौत
नैनीताल। नैनीताल जिले के धारी तससील के चौखुटा के तोक दोसापानी डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास दीवार टूटने व घर में मलबा गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने चार घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी शव निकाल लिए हैं। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस कार्यालय से जारी हुई सूचना के अनुसार मंगलवार की सुबह चौकुटा में मजदूरों के मलबा में दब जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष आसिफ खान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। चार घण्टे रेस्क्यू के बाद एक घायल मजदूर को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि पांच शव बाहर निकाले गए। शव पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजे जा रहे हैं।
इन मजदूरों की हुई मौत
– धीरज कुमार कुशवाहा (24) पुत्र धीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार
– इम्तियाज़ (20) पुत्र नुरआलम निवासी उपरोक्त
– जुम्मेराती (25) पुत्र तूफानी मिया निवासी मच्छर गहवा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार
– विनोद कुमार (21) पुत्र राधेश्याम निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
– हरेन्द्र कुमार 37 पुत्र रामदार निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिलाअम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
ये हुआ घायल
कांशीराम (20) पुत्र शम्भु राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार