होटल के कमरे में एक व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ
आरएनएस सोलन (परवाणू) :
थाना परवाणू के अंतर्गत एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि परवाणू के सेक्टर-तीन स्थित पैराडाइज होटल में सोमवार 4 अक्टूबर को रात करीब 8 .30 बजे एक व्यक्ति जितेंद्र कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गांव सरोट डाकघर धोची तहसील जुब्वल जिला शिमला आयु करीब 53 वर्ष ने कमरा न. 204 किराय पर लिया। कमरे में जाते हुए उसने कर्मचारियों को हिदायत दी की वह सफर से थका हुआ है इसलिए उसे कोई परेशान न करे, उसने रात को खाना भी नहीं खाया न ही वह अपने कमरे से बाहर आया। सुबह करीब 10 बजे जब कर्मचारियों ने उसका दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया व कमरे में से बदबू आने लगी तो कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर रोशनदान से दरवाजा खुलवाया जहाँ जितेंद्र बिस्तर पर मृत पड़ा था तथा उसके पास शराब की बोतल व जहरीले पदार्थ की डिब्बी पाई गई। पुलिस द्वारा मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए परवाणू ले जाया गया जहाँ पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।