दुष्कर्म के आरोपी विधायक पर कड़ी कार्रवाई हो : कांग्रेस
दुष्कर्म के आरोपी विधायक पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सडक़ों पर उतरे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस भवन के सामने विधायक का पुतला जलाया। एक स्वर में प्रदेश सरकार से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। रविवार को ऋषिकेश रेलवे रोड पर कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने द्वाराहाट के विधायक और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नगराध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि द्वाराहाट क्षेत्र के विधायक पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यही नहीं, मामले में पीडि़ता ने अपनी बेटी और आरोपी विधायक के डीएनए टेस्ट तक की मांग की है। इस दावे से आरोप में कहीं न कहीं सत्यता झलक रही है। युकां जिला महासचिव इमरान सैफी ने कहा कि द्वाराहाट की बेटी को न्याय मिलना चाहिए। सरकार को विधायक का डीएनए टेस्ट करवाकर इस मामले पर जनता को संतुष्ट करना चाहिए। मामले में न्याय देकर देवभूमि को कलंकित होने से बचाया जाए।प्रदर्शन में कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्र, प्यारे लाल जुगरान, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, नंदकिशोर जाटव, जयपाल सिंह, सरोज देवराणी, विवेक तिवाड़ी, महेश शर्मा, ओम पंवार, राजेश शाह, देवेंद्र पहलवान, शोभा भट्ट, अशोक शर्मा, अजय राजभर, अजय दास, राकेश मेहरा, शाहरुख, राजू गुप्ता, शिवा दास, ललित जायसवाल, अक्षत भट्ट, श्याम शर्मा आदि मौजूद थे।