
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 3 सितंबर 2021 को उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा के अंतर्गत प्रवक्ता की मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसमें दिनांक 7, 8, 9 एवं 10 अक्टूबर को हरिद्वार जिले में प्रवक्ता की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जिले से चयनित अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा होनी है।
वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता की मुख्य परीक्षा का केवल हरिद्वार जिले में आयोजन किया जाना संदेहास्पद प्रतीत होता है। इस कारण से परीक्षार्थियों में केवल हरिद्वार जिले में परीक्षा के आयोजन हेतु बेहद रोष व्याप्त है। परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण के फैलने के भय से मजबूरी में हरिद्वार जिले में प्रवक्ता की मुख्य परीक्षा के लिए जाना पढ़ रहा है।
इस संबंध में परीक्षार्थियों का यह कहना है कि लोक सेवा आयोग द्वारा अन्य परीक्षाओं की मुख्य परीक्षाओ का आयोजन हल्द्वानी एवं हरिद्वार में किया जाता है जो क्रमशः कुमाऊं एवं गढ़वाल के अन्य जिलों के परीक्षार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर होता है। आयोग द्वारा पूर्व में समीक्षा अधिकारी, अवर अधीनस्थ (लोअर पी.सी.एस.) के साथ-साथ अन्य पदों की मुख्य परीक्षाओं का आयोजन हरिद्वार तथा हल्द्वानी जिले में किया गया है इसलिए परीक्षार्थियों द्वारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता की मुख्य परीक्षा का आयोजन अन्य परीक्षाओं की भांति हरिद्वार जिले के साथ हल्द्वानी में भी करने का अनुरोध किया है जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।