
मथुरा। पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से पूरा देश कोरोना महामारी के दंश से जूझ रहा है। अभी कोरोना महामारी से लोग उबर नहीं पाए थे कि उत्तर प्रदेश में एक अज्ञात वायरल बुखार ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। इस बीमारी से मथुरा भी अछूता नहीं रहा है जहां इस बीमारी से अब तक 17 बच्चे पूरे जिले में अपनी जान गवां चुके हैं। अकेले कोह गांव में 11 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से अधिक बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
मथुरा जिले के फरह ब्लाक के कोह गांव में सबसे पहले इस अज्ञात बीमारी ने दस्तक दी थी। इसकी चपेट में आकर अब तक कोह गांव में 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस वजह से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्राम वासियों में प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है।
11 बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया और उन्होंने गांव में डेरा डाल दिया है। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने गांव का दौरा किया और वहां मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही गांव में 4 सचिव, 2 एडीओ पंचायत और एक लेखपाल की नियुक्ति की गयी है। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि साफ सफाई और बेहतर सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि गांव में मच्छरों को बढ़ने से रोका जा सके।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा अधिकारी रचना गुप्ता भी गांव में पहुंची हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वहां चार बूथ लगाए हैं जिसमें कि सभी गांव वालों का डेंगू, मलेरिया और कोरोना जांच किया जा रहा है। साथ ही सभी ग्रामीणों को जरुरत के अनुसार दवाएं वितरित की जा रही हैं।
11 बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया और उन्होंने गांव में डेरा डाल दिया है। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने गांव का दौरा किया और वहां मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही गांव में 4 सचिव, 2 एडीओ पंचायत और एक लेखपाल की नियुक्ति की गयी है। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि साफ सफाई और बेहतर सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि गांव में मच्छरों को बढ़ने से रोका जा सके।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा अधिकारी रचना गुप्ता भी गांव में पहुंची हैन.स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वहां चार बूथ लगाए हैं जिसमें कि सभी गांव वालों का डेंगू ,मलेरिया और कोरोना जांच किया जा रहा है. साथ ही सभी ग्रामीणों को जरुरत के अनुसार दवाएं वितरित की जा रही हैं.