चमोली बाजार में लगी आग, लाखों का नुकसान
चमोली : उत्तराखंड के चमोली बाजार में आज दोपहर करीब सवा दो बजे एक मिठाई की दुकान ले अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की चार अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में लिया। आग से दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब सवा दो बजे बदरीनाथ हाईवे पर चमोली मुख्य तिराहे में अग्रवाल मिष्ठान भंडार में गैस सिलेंडर का पाइप फटने से तेज आवाज के साथ आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय अग्रवाल मिष्ठान भंडार में कई ग्राहक मौजूद थे। जिसके चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। चंद मिनटों में ही आग ने भयानक रूप ले लिया। और मिष्ठान भंडार में रखे पांच गैस सिलिंडर आग की चपेट में आने से एक के बाद एक धमाके के साथ फटते गए। कुछ ही मिनटों में आग ने आस पास की चार अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग से दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान राख हो गया। आग लगने का कारण मिष्ठान भंडार में गैस सिलिंडर फटना बताया जा रहा है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई। आग से नरेंद्र वर्मा, फुरकान अहमद, हिम्मत नेगी, सर्वेश अग्रवाल और नंदन गडिय़ा की दुकानों में रखा लाखों का सामान स्वाह हो गया है। एसडीएम अभिनव शाह ने बताया कि प्रथमदृष्टया गैस पाइप लीक होने से आग लगने की बात सामने आई है। घटना की जांच की जाएगी। इसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।