
अवैध खनन पर 1 लाख रूपये का जुर्माना वसूल
एसपी मोहित चावला की चेतावनी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे अवैध खनन
सोलन (बद्दी) आरएनएस। जिला पुलिस बद्दी की टीम ने एसएचओ की अगुवाई में हैवल्स कंपनी के सामने रत्ता नदी में छापेमारी कर अवैध खनन में जुटी जेसीबी व टिप्पर को दबोचा है। नये जिला पुलिस कप्तान मोहित चावला ने आते ही खनन माफिया पर नकेल कसने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद बीती रात अवैध खनन माफिया पर यह छापेमारी की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ विजय कुमार की अगुवाई में बीती रात पुलिस टीम ने हैवलस कंपनी के सामने रत्ता नदी में दबिश दी। पुलिस ने मौके पर एक जेसीबी मशीन व टिप्पर को दबोचा। पुलिस ने दोनों वाहनों को इंपाऊंड करके 1 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया है।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि एसएचओ बद्दी की अगुवाई में पुलिस ने एक जेसीबी व टिप्पर को अवैध खनन करते हुए दबोचा। पुलिस ने दोनों वाहनों को इंपाऊंड करके 1 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया है। वहीं, एसपी बद्दी मोहित चावला ने खनन माफिया को चेतावनी भी जारी की है। एसपी मोहित चावला ने कहा कि बीबीएन में किसी भी कीमत पर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस दिन रात बीबीएन की जीवनदायिनी नदियों को नजर गढ़ाए हुए है। अवैध खनन माफिया अगर बाज नहीं आता तो फिर अंजाम भुगतने को भी तैयार रहे।