सांप के काटने से 6 वर्षीय मासूम की मौत

 

आरएनएस सोलन(नालागढ़) : गांव जागली में सांप के काटने से एक 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सांप के काटने के बाद परिजन देसी इलाज के चक्कर में घूमते रहे लेकिन बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। अगले दिन बच्चे को गंभीर हालत में पीजीआई ले जाया गया लेकिन तब तक सांप का जहर बच्चे के पूरे शरीर में फैल चुका था और रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम  के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार परमजीत पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव जागली, डाकघर पोले दा खाला, तहसील नालागढ़ को बीते सोमवार सुबह सोते समय सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजन देसी इलाजों के चक्कर में 6 वर्षीय मासूम को लेकर इधर उधर घूमते रहे। लेकिन बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद मंगलवार को उसे गंभीर हालत में पीजीआई ले जाया गया लेकिन तक देर हो चुकी थी और सांप का जहर बच्चे के शरीर में फैल गया था। जिसके चलते रास्ते में मासूम दम तोड़ दिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया
error: Share this page as it is...!!!!