
नई टिहरी। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के समीप चट्टानी मलबा आने से बाधित हो गया। एनएच टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद साढ़े चार घंटे बाद यातायात बहाल कराया। मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग तोताघाटी के पास बाधित हो गया। एनएच प्रशासन ने यहां पर दो तरफा मशीनें लगाकर मलबा साफ कर मार्ग खोला। राजमार्ग बंद होने की स्थिति में प्रशासन व पुलिस ने ऋषिकेश की ओर जाने वाली गाडिय़ो को चाका-गजा से भेजा गया। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तोताघाटी के पास पहाड़ी से भारी चट्टान टूटकर हाईवे पर जा गिरी। एनएच निर्माण खंड श्रीनगर की ओर से मशीनों से मलबा व बोल्डरों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि रोड बन्द होने की सूचना पर उन्होंने आने जाने वाली गाडिय़ों को रोकने के आदेश दे दिए गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू रखने के लिये पुलिस कर्मियों को लगाया गया है, जिससे लोगों को असुविधा न हो।

