बंद घर में हुई चोरी में जीजा-साला गिरफ्तार

देहरादून। चार दिन पहले रायपुर थानाक्षेत्र के एक बंद घर से लाखों रूपये के सोने व चांदी की ज्वैलरी चोरी हुई थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने जीजा-साला को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के सामान बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त फरार चल रहा है। रायपुर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि निशिमा निवासी ए-60 एमआईजी एमडीडीए कॉलोनी के द्वारा एक तहरीर दी गई थी कि उनकी बहन प्रियंका कश्यप भोपाल एम्स में डॉक्टर हैं। जिनका एमडीडीए कॉलोनी में घर है जो कि एक साल से बंद हैं। घर पर सफाई के लिए एक मेड रखी हुई है जो हफ्ते में एक बार घर की सफाई करती है। 14 तारीख को जब उनकी नौकरानी घर पर सफाई के लिए गई तो घर के ताले टूटे मिले और घर से अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रूपये की ज्वेलरी चोरी कर ली गई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी खुड़बुड़ा तथा बॉबी कुमार पुत्र बाबूलाल भूचामंडी जिला बठिंडा पंजाब हाल पता खुडबुडा मोहल्ला को खुडबुडा से गिरफ्तार किया गया। जबकि अभियुक्त पवन कुमार पुत्र सुरेश निवासी घोड़ेवाला मंदिर रवि नगर दिल्ली फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार शातिर ये तीनों अभियुक्त फेरीवाला बनकर पहले बंद घर को चिन्हित करते हैं तथा बाद में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।