13/08/2020
सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता कोरोना पॉजिटिव, एम्स ऋषिकेश में भर्ती
बुधवार शाम बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून रामशरण नौटियाल कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक उनका देहरादून के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेंडम सैंपल लिया गया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उन्हें बुधवार की सायं एम्स में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। एम्स में उनका कोविड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
गायक जुबिन नौटियाल ने किया यूट्यूब पर ‘आतिशबाजी’ गीत लांच