मास्क लगाने के लिए बोला तो पर्यटकों ने पुलिस से की बदतमीजी

नैनीताल। बुधवार को देहरादून से कुछ पर्यटक नैनीताल घूमने आए थे। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में बगैर मास्क लगाए लुत्फ उठा रहे सैलानियों को पुलिस ने मास्क लगाए जाने की सलाह दी, लेकिन इस बीच एक युवती पुलिस पर ही बरस गई। कुछ ही देर बाद पर्यटकों ने चौकी पर हंगामा खड़ा कर दिया। वह न तो चालानी कार्रवाई के लिए तैयार थे और न ही मास्क लगाने के लिए। ड्यूटी पर तैनात एसआई सादिक हुसैन ने चालानी कार्रवाई की बात की। इसके बाद विवाद और बढ़ गया। मामला बढ़ा तो कोतवाली से महिला पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके बाद युवती के परिजनों को समझाया गया। काफी देर चला विवाद आखिरकार शांत हुआ। कोतवाल अशोक कुमार सिंह के अनुसार देहरादून निवासी रुचि के खिलाफ महामारी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।