ऊखीमठ में तीन मंजिला बनेगा खंड विकास कार्यालय

रुद्रप्रयाग। खंड विकास कार्यालय का नया भवन तीन मंजिला बनेगा। इसके लिए शासन से 2.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 1.35 करोड़ रुपये पहली किश्त के रूप में जारी किए गए हैं। सात जुलाई को निविदा प्रक्रिया पूरी होने के साथ भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। ब्लॉक को अगले तीन वर्ष में नया भवन मिल जाएगा। भवन निर्माण की प्रारंभिक कार्रवाई पूरी हो चुकी है। तीन मंजिला भवन के पहले तल में एडीओ समाज कल्याण, मनरेगा, एनएआरएलएम और ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय होंगे। जबकि दूसरे तल में सभागार, क्षेत्र प्रमुख, खंड विकास अधिकारी व लेखाकार के कार्यालय के साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग और पुरुष व महिला शौचालय बनेंगे। जबकि तीसरी मंजिल में सहायक खंड विकास अधिकारी व कन्ष्ठि अभियंता कार्यालय के साथ रिकार्ड कक्ष बनेगा। खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद मैठाणी ने बताया कि नए भवन के बनने से विभागीय कामकाज में आसानी के साथ ही अभिलेखों की सुरक्षा बेहतर हो पाएगी।

शेयर करें..