सीएम से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

पौड़ी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कर्मचारियो को पुरानी पेंशन देने की मांग उठाई। मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि सीएम ने कर्मचारियों को सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। नवनियुक्त युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चो के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने सीएम को बताया कि पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने से कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रिटायर्ड होने के बाद पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने से कई कर्मचारी परेशान है। प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय प्रेस सचिव डा. कमलेश कुमार मिश्रा, मंडलीय अध्यक्ष जयदीप सिंह रावत, मंडलीय संरक्षक जसपाल सिंह रावत, जनपदीय मीडिया प्रभारी प्रदीप सजवान शामिल थे।