यूपी से नैनीताल स्मैक बेचने आए दो तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल। पुलिए ने माल रोड के एक होटल से दो युवकों को 11.73 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों लखीमपुर खीरी से नैनीताल स्मैक बेचने आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। नैनीताल पुलिस एडीटीएफ टीम को मंगलवार शाम यूपी से दो स्मैक तस्कर डिलीवरी के लिए नैनीताल पहुंचने की सूचना मिली। कोतवाल अशोक कुमार सिंह के साथ कोतवाली पुलिस स्मैक तस्करों की तलाश में जुट गई। कई घंटों की तलाश के बाद मालरोड स्थित एक होटल छापा मारा। जहां दोनों युवकों को पकड़ लिया। दोनों की तलाशी लेने पर युवकों के पास से 11.73 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह स्मैक बेचने के लिए नैनीताल आए थे। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बलियाकला लखीमपुर खीरी निवासी अमित पांडे और अनुभव गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।