
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे मलेथा गांव में तीन दिन पहले 35 वर्षीय युवती को मारने के बाद मलेथा के ही निकटवर्ती बडोला गांव में गुलदार ने फिर घर के अंदर सोई 43 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया। जिसमें महिला के पांव की उंगली पर नाखून की खरोंचे आई हैं। बताया जा रहा है कि गुलदार महिला के पांव को घसीट कर बाहर लाने का प्रयास कर रहा था। इस घटना से क्षेत्र में गुलदार की भारी दहशत हो गई है। लोगों ने तत्काल गुलदार को ढेर करने की मांग की है। इधर ,मलेथा में वन विभाग की ओर से शिकारी जॉय हुकील व उनकी टीम को तैनात कर दिया गया है। रविवार व सोमवार को टीम ने गुलदार के वास स्थल को लेकर गहन जानकारी जुटाई। सोमवार को वन विभाग की टीम भी लगातार गश्त में लगी रही। क्षेत्र में बढ़ रही गुलदार की धमक से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्रांद नेता गणेश भट्ट ने कहा कि बगवान व भरपूर पट्टी में भी गुलदार सक्रिय है। बगवान भल्लेगांव में रविवार को गुलदार ने एक मवेशी को अपना निवाला बना दिया। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में सक्रिय गुलदारों को पिंजरे में पकडक़र लोगों को निजात दिलाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी कीर्तिनगर अखिलेश भट्ट ने बताया कि मलेथा में सक्रिय गुलदार से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाया गया है। साथ ही शूटर जॉय हुकील व उनकी टीम भी तैनात है। उन्होंने कहा रविवार को रात तीन बजे के करीब बडोला में घर के अंदर सोई महिला पर गुलदार का हमला हुआ है। जिसमें महिला के पैर की उंगली में नाखून से खरोंचे आई हैं। कहा पूरे क्षेत्र की वन विभाग की टीम द्वारा रेकी की जा रही है।