29/06/2021
लोहागड़ी मोटर मार्ग खुला
बागेश्वर। एक पखवाड़े के बाद जिले की सभी सडक़ें यातायात के लिए खुल गई हैं। इससे पहले अतिवृष्टि से 21 सडक़ें बंद हो गई थी। तीन दिन से बारिश नहीं होने से लोगों ने राहत महसूस की है। मंगलवार को लोहागड़ी मोटर मार्ग को भी खोल दिया है। मार्ग खुलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोग तहसील और जिला मुख्यालय आए और जरूतर की सामग्री खरीदकर ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से सडक़ बंद होने से परेशान थे। अब राहत मिली है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि तहसील स्थित सभी आपदा कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।