बोलेरो की छत में चेम्बर बनाकर ले जा रहे थे गांजा, दो बंदी

महासमुंद (आरएनएस)। वाहन चेकिंग के दौरान बसना पुलिस ने 60 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सिटी ग्राउंड पदमपुर रोड बसना के पास पदमपुर ओडि़शा की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 36 बीबी1862 को पुलिस ने रोका। उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिन्हें नाम पता पूछने पर नवगांव परम कालोनी जिला छतरपुर मध्यप्रदेश निवासी हरीशचंद सिवारे पिता घांसीराम सिवारे (57), चुडै़ल मुहल्ला मुस्करा जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश निवासी अनिल कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद श्रीवास (39) बताया। वाहन से गांजे की गंध आने पर तलाशी ली गई। वाहन की छत में लोहे के चेम्बर में गांजा पाया गया। आरोपियों के कब्जे से 60 किलो गांजा कीमती 6 लाख रुपये, एक सफेद रंग की बोलेरो कीमती करीब 5 लाख, तीन नग मोबाइल फोन, नौ सौ रुपए नकदी कुल 1106900 जब्त कर आरोपियों को गिरफतार किया गया आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख),29 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार विजयवार, प्रधान आरक्षक मानसिंग साहू, आरक्षक धनाराम कुर्रे, यशवंत ध्रुव, दिलीप टण्डन, उमेश साहू का योगदान रहा।