कार्यकर्ताओं में उत्साह के मिशन में जुटी भाजपा

चमोली। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ में उत्साह के मिशन में जुट गयी है। इसके तहत शनिवार को पोखरी ग्रामीण मंडल में शक्ति केंद्र के बूथ स्तर की बैठक में बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी ने बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। त्रिशूला शक्ति केंद्र नैलएंथा, सेम सांकरी, त्रिशूला, संगुड़, भदूडा, हनोली नौली, नैल, गुडम, मसोली, कलसीर, पार्टी जखमाला किमोठा बूथ–सलना, तोडज़ी, किमोठा तथा जौरासी में बैठक का आयोजन किया गया। विधायक महेंद्र भट्ट ने इन बैठकों में कार्यकर्ताओं से कहा सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं और हमारा लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े आम जन का हित करना है। इन बैठकों में विधायक के साथ ही बीरेंद्र पाल भंडारी, ललित मिश्रा, अवधेश रावत, राधा रानी रावत, पूजा देवी सज्जन सिंह, दर्शन सिंह, अजीत सिंह प्रेम सिंह, चन्दन सिंह, सोहन सिंह सहित समस्त शक्ति केन्द्रों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!