हल्द्वानी। शीशमहल रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन को ट्रेन आने के समय गेट बंद करने पर दोनों युवकों ने गेट खोलने की जिद करते हुए मारपीट कर दी। आसपास लोगों के बीच बचाव करने पर दोनों आरोपी धमकी देकर भाग निकले। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम शीशमहल गेट संख्या 56/ए पर गेटमैन मनीष पाठक तैनात था। इस दौरान ट्रेन संख्या 050351-पी आने वाली थी, ऐसे में उसने फाटक गिरा दिया। आरोप है कि इसी बीच विकास गातेला और निमुल तिवारी निवासी श्रमिक बस्ती शीशमहल वहां आए और मनीष से फाटक खोलने की जिद करने लगे। गेटमैन ने उनसे ट्रेन आने के बाद ही गेट खोलने की बात कही तो दोनों भडक़ उठे और उससे मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच वहां खड़े लोग वहां पहुंच गए और बीच बचाव कराने लगे तो दोनों आरोपी गेटमैन को धमकी देकर फरार हो गए। मनीष के मुताबिक आरोपियों ने उन्हें दोबारा आने और हाथ पैर तोडऩे की धमकी दी। घबराये मनीष पाठक निवासी जीआरएनओ 45ए काठगोदाम रेलवे कॉलोनी,शीशमहल ने काठगोदाम थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Posted inनैनीताल