उत्तराखंड के RLS मेमोरियल डिग्री कॉलेज का नाम भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो।
जसपुर। पिछले साल कोविड-19 के कारण जब सरकार ने महाविद्यालय बन्द करने का आदेश दिया तो सभी महाविद्यालयों ने ऑनलाइन शिक्षा प्रारम्भ की, साथ ही RLS मेमोरियल डिग्री कॉलेज ने भी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की। RLS ने लगातार सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया और 1 अप्रैल 2020 से प्रतिदिन दिवस की जानकारी महाविद्यालय से जुड़े लगभग 2000 लोगों तक प्रतिदिन पहुंचाई गयी। दिन रात मेहनत का दौर जारी रहा, किसी दिन भी कोई दिन बिना शिक्षण के नहीं छोड़ा गया। महाविद्यालय का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली टीम का नेतृत्व संस्था के सचिव इंजी० विनय चौहान ने किया। पूरे उत्तराखंड से जुड़े शिक्षाविदों ने इस कार्य की बहुत प्रशंसा की। जिस से टीम को लगातार प्रोत्साहन मिलता रहा। वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम से 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक के लगातार स्क्रीन मेल मांगे गए थे। पूरी टीम ने लगातार प्रतिदिन 10 घंटे काम करके इस कार्य को पूर्ण किया है। महाविद्यालय ने पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। संस्था के अध्यक्ष डॉ एन. सिंह एवं सचिव इंजीनियर विनय चौहान पूरी टीम को बहुत बधाई दी साथ ही यह रिकॉर्ड उत्तराखंड को समर्पित किया है।