कोविड कर्फ्यू बढ़ाए जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने रिक्शा चला किया विरोध दर्ज

टूट चुका है व्यापारियों के सब्र का बांध: डा.नीरज सिंघल

हरिद्वार। कोविड कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ाए जाने से गुस्साए व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल व महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में हर की पैड़ी से मनसा देवी रोपवे मार्ग तक रिक्शा चला कर अपना विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि व्यापारी निरंतर बाजार व बॉर्डर खोलने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने व्यापारियों की मांग पर ध्यान देने के बजाए कोविड क्रफ्यू को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। सिंघल ने कहा कि सरकार की इस घोषणा से व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया है। व्यापारियों के सामने भीख मांगने और रिक्शा चलाने की नौबत आ गयी है। सरकार की नीतियों के विरोध में युवा व्यापारियों को लामबंद कर देहरादून कूच कर मुख्यमंत्री आवास पर धरना दिया जाएगा। नीरज सिंघल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मध्यस्थता का रास्ता निकालते हुए व्यापारियों को राहत प्रदान करनी चाहिए। राहत पैकेज व्यापारियों को दिया जाए। जिससे व्यापारी अपने परिवार का खर्च चला सकें। दो वर्षो से लगातार व्यापारी मंदी की मार झेल रहा है। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल कहां की सरकार की नीतियों के चलते व्यापारी रिक्शा चलाने को मजबूर हो गए हैं। व्यापारियों के लिए दुकान खोलना अपराध करने जैसा हो गया है। लाखों का माल दुकानों में भरे बैठे व्यापारी दाने दाने को मोहताज हो चुके हैं। व्यापारी आखिर करें तो क्या करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बाजार, बार्डर नहीं खोले गए और ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया तो व्यापारियों के सामने आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। रिक्शा चलाकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा, श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल के महामंत्री अतुल चौहान, सागर सक्सेना, सुनील कुमार, अजय रावल, बिट्टू सांई, सुरेश शाह, सतीश चौहान, संजीव सक्सेना, आयुष पाराशर आदि शामिल रहे।