बेरीनाग में 20 लाख की अवैध शराब बरामद

पिथौरागढ़। बेरीनाग पुलिस ने सेराघाट बैरियर पर एक वाहन से शराब का जखीरा बरामद किया है। वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या UK01CA-0913 को रोककर चेक किया गया। इसमें 327 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन चालक गोविन्द काण्डपाल, निवासी काड़ागूठ रामेश्वर, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बेरीनाग में दर्ज किया गया है । वाहन को भी सीज कर दिया गया है। बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है।