8 जून के बाद व्यापारियों को राहत मिलने की उम्मीद

रुडकी। कोरोना कर्फ्यू के कारण आर्थिक परेशानी भुगत रहे व्यापारियों को 8 जून के बाद सरकार से राहत मिलने की उम्मीद है। विधायक ने व्यापारियों का ज्ञापन मिलने के बाद इस मामले में सीएम से बात की। विधायक के मुताबिक सीएम ने अगली बार बाजार को छूट देने का भरोसा दिया है। कोरोना कफ्यू के दौरान किराना, पशु चारा, खाद, बीज के अलावा फल, सब्जी, चकिन, मटन की दुकानें व मेडिकल स्टोर ही खुल रहे हैं। बाकी सारी दुकानें करीब डेढ़ महीने से बंद हैं। दुकानों को राहत देने की मांग को लेकर व्यापार मंडल पिछले कई दिनों से चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। गुरुवार को भी व्यापार मंडल के शहर महामंत्री राजेंद्र वर्मा के साथ व्यापारियों ने इस बाबत लक्सर विधायक संजय गुप्ता को ज्ञापन दिया था।