प्रेमिका के पति को मारने वाला दून से गिरफ्तार
देहरादून। प्रेमिका की दूसरे से शादी प्रेमी को नागवार गुजरी और उसने उसके पति को पाठल से वार कर मार डाला। इसके बाद फौजी अपनी यूनिट में पहुंच गया। उससे तलाश रही तेलंगाना पुलिस आज देहरादून पहुंची और क्लेमंटाउन पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर हत्यारोपी को अपने साथ ले गई। पुलिस के मुताबिक थाना मलकाज गिरी तेलंगाना पुलिस की टीम थाना क्लेमेंटाउन पहुंची और बताया कि उनके क्षेत्र में हत्या का आरोपी एक व्यक्ति देहरादून में छिपा हुआ है। आरोपी गुडला श्रीनिवास रेड्डी (30 वर्ष) पुत्र मोहनराव निवासी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश वर्तमान में सेना में कार्यरत है। उसकी पोस्टिंग क्लेमेंटाउन आर्मी एरिया में है। सूचना पर तेलंगाना पुलिस की सहायता के लिए थाना क्लेमेंटाउन से थानाध्यक्ष आर्मी एरिया स्थित 14 इन्फेंट्री डिविजन सिगनल रेजीमेंट में पहुंचे। वहां सेना के अधिकारियों को मुकदमे की जानकारी देकर एवं जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने के उपरांत आरोपी को तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस के मुताबिक गुडला श्रीनिवास पिछले 8-9 महीने से अपनी यूनिट से फरार चल रहा था। वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम मांडा लपीलेम का रहने वाला है और एक युवती से प्यार करता था। युवती की शादी कुछ समय पूर्व विजय कुमार पुत्र शंकर राव निवासी पीवीएन कॉलोनी मलकाजगीरी हैदराबाद तेलंगाना से हो गई थी। इस कारण वह युवती के पति विजय कुमार से रंजिश रखने लगा। पुलिस के मुताबिक आठ मई को वह प्रेमिका के घर गया और पाठल से वार कर उसके पति विजय कुमार की हत्या कर दी। इसके बाद फरार हजो गया और 24 मई को छुपते छुपाते हुए अपनी आर्मी यूनिट क्लेमेंटाउन वापस आ गया था।