कोरोना अपडेट: 5606 नए मामले, 71 की मौत

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 5606 नए मामले आए हैं और पिछले 24 घंटे में राज्य में 71 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 77, बागेश्वर में 34, चमोली में 223, चंपावत में 173, देहरादून में 2580, हरिद्वार में 628, नैनीताल में 436, पौड़ी गढ़वाल में 234, पिथौरागढ़ में 94, रुद्रप्रयाग में 186, टिहरी गढ़वाल में 248, उधम सिंह नगर में 567 और उत्तरकाशी में 126 नए मामले सामने आए हैं।

वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव केस 53612 हैं जबकि राज्य में कुल मामलों का आंकड़ा 191620 पहुंच गया है जिनमें से 131144 लोग ठीक हो चुके हैं अभी 23717 रिपोर्ट आनी बाकी है ।