तहसीलदार ने कोविड कर्फ्यू के बीच खुली दुकानों को बंद कराया

रुडकी। कस्बे में कोविड कर्फ्यू के बीच बाजार में आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। सूचना पर तहसीलदार ने बाजार में अनावश्यक खुली दुकानों को बंद कराया। चेतावनी दी कि दोबारा दुकान खोली गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आनन-फानन में दुकानों को बंद किया गया।क्षेत्र में करोना के नए मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है। वहीं, कोरोना की चेन तोडऩे के लिए कोविड कर्फ्यू भी लगाया गया है। कोविड कर्फ्यू के चलते कस्बे में दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया। सूचना पाकर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने बाजार में अनावश्यक रूप से खोली गई दुकानों को बंद कराया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि अगर दोबारा दुकान खोली गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने बताया कि दुकानदारों की दुकानों के पास लोगों की भीड़ इक_ा हुई थी। इसमें भीड़ को हटाया गया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है।