
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में लापता हुई महिला को नगर कोतवाली पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के जबलपुर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विश्वनाथन शर्मा निवासी तमिलनाडू ने अपनी पत्नी अपर्णा के हरकी पैड़ी क्षेत्र से गुम होने के संबंध में शिकायत दी थी। सीओ सिटी के निर्देशन में एक टीम का गठन कर तलाश में लगाया था। उन्होंने बताया कि गुमशुदा को रामेश्वर कॉलोनी जबलपुर मध्य प्रदेश से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। टीम में एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, कांस्टेबल आशीष बिष्ट, ममता शामिल रहे।





