आज फिर रिकॉर्डतोड़ कोरोना: 2220 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में रोज नए रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2220 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 116244 हो गए हैं जिसमें से 99777 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर गए। आज 397 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया तथा 9 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1802 हो गया है। राज्य में 12484 एक्टिव मामले हैं। वर्तमान में रिकवरी रेट 85.83 प्रतिशत है।
आज राज्य में जिलेवार अल्मोड़ा में 55, बागेश्वर में 15, चमोली में 25, चंपावत में 26, देहरादून में 914, हरिद्वार में 613, नैनीताल 156, पौड़ी गढ़वाल 105, पिथौरागढ़ 29, रुद्रप्रयाग 49, टिहरी गढ़वाल 79, उधम सिंह नगर 131 और उत्तरकाशी में 23 मामले सामने आए हैं।