हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में युवाओं ने किया भंडारे का आयोजन
अल्मोड़ा। आज नगर क्षेत्र के युवाओं द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर लक्ष्मेश्वर भैरव मंदिर के निकट मिष्ठान भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में युवकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। आज हिन्दू नववर्ष तथा प्रथम नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के युवाओं ने हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में भंडारा आयोजित किया। युवाओं ने भंडारे का प्रसाद राहगीरों एवं आते जाते वाहनों की सवारियों को वितरित किया। स्थानीय लोगों ने युवाओं की इस पहल की प्रशंसा की। भंडारे में सहभागिता रखने वाले युवाओं ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही जिससे कि आपसी सहभागिता बढ़ती है। भंडारे में लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू, पीयूष बौनी, सुनील रावत, शैलेंद्र सिंह रावत, राज बिष्ट, राहुल रावत, दीप जोशी, भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह कनवाल, विनोद चौहान, नारायण उपाध्याय, रवि, रोहित, वीरेंद्र जीना, विपिन बिष्ट, छोटू आदि लोग मौजूद रहे।