
देहरादून। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई गुना अधिक कीमत पर मास्क खरीदे जाने पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। एक दिन पहले ही भाजपा विधायक खजान दास ने इस मुद्दे को सीएम के सामने सार्वजनिक मंच से उठाया था। शनिवार को आप नेता रविंद्र जुगरान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि खुद भाजपा विधायक खजानदास स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन गुना अधिक रेट पर मास्क खरीदने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन काल में पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, अब तो खुद खजानदास ने ऐसा आरोप लगाया है। रविन्द्र जुगरान ने कहा कि जिन मास्क की कीमत बाजार में पांच रुपये थी, स्वास्थ विभाग ने उन्हीं मास्क को कोरोना काल के दौरान 15 से 16 रुपये में खरीदा। जबकि इसके लिए हर विधायक ने अपनी निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 – 15 लाख रुपए दिए थे। इसलिए मामले की तटस्थ जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले नगर निगम ने भी कोरोना काल में महंगी दरों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड की खरीद की। जुगरान ने नाइट कर्फ्यू के औचित्य पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि रात में बहुत कम लोग घरों से बाहर निकलते हैं। इसलिए इसका कोई फायदा नहीं होगा।