ट्रक से बैटरी चोरी करते एक धरा, दो फरार
काशीपुर। पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से बैटरी चोरी करते एक चोर को लोगों ने दबोच लिया। जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को मोहल्ला कटोराताल, नई बस्ती निवासी अरशद अंसारी पुत्र साबिर हुसैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा 31 मार्च को उसने अपना ट्रक रामनगर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था। शाम को वह अपनी गाड़ी पर पहुंचा तो वहां एक कार खड़ी थी। कार की आड़ लेकर एक व्यक्ति बैटरी के नट बोल्ट खोल रहा था, जबकि दूसरा बैटरी को निकाल रहा था और एक युवक कार में बैठा था। लोगों की मदद से उसने एक व्यक्ति को बैटरी समेत पकड़ लिया। जबकि दो युवक कार में बैठकर फरार हो गये। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ग्राम खाईखेड़ा निवासी सोनू पुत्र निर्मल सिंह बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 411 के तहत केस दर्ज कर लिया है।