
रांची (आरएनएस)। झारखंड में मौसी-भतीजे के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दरअसल एक कलयुगी भतीजे ने अपनी मौसी से ही शादी रचा ली है। मामला चतरा जिले का है। दोनों ने शहर के हेरु नदी स्थित शिव मंदिर में शादी रचाई। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि इस शादी के बाद बेटा बाप का साढ़ू बन गया है और जो लडक़े की मां की बहन हुआ करती थी, वही बहन जेठ सास बन गई है। बताते चलें कि रक्सी गांव निवासी अशोक राणा का पुत्र लक्ष्मण ऊर्फ सोनू राणा का प्रेम प्रसंग अपनी ही चचेरी मौसी सोनी कुमारी के साथ पिछले एक वर्ष से चल रहा था। सोनी राजपुर थाना क्षेत्र के कैंडीनगर गांव निवासी इंद्रदेव राणा की पुत्री है। इधर दोनों ने शुक्रवार को हेरुआ नदी स्थित शिव मंदिर में शादी रचा ली। इस शादी की सूचना जैसे ही गांव लोगों के साथ साथ घर वालों को हुई, इसका विरोध लोगों ने करना शुरू कर दिया। वहां से किसी तरह से भागकर वे कहीं छुप गए। परिजनों ने शादी को मानने से इंकार कर दिया है। परन्तु दोनों प्रेमी युगल साथ रहने पर अड़े रहे। ऐसे में दोनों के बालिग होने के कारण बहुत समझा बुझाकर दोनों के परिजनों के सहयोग से शादी करा दी गयी। इधर जब दोनों दूल्हा दुल्हन घर पहुंचे, तो गांव में हडक़ंप मच गया। किसी तरह रात बिताने के बाद दोनों ने सदर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों के बालिग होने के कारण स्थानीय पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया और पीआर बांड पर छोड़ दिया। इधर दोनों के परिजनों ने दोनों की शादी को जायज मानने से इन्कार कर दिया है।