संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लापता

रुडकी। संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय नाबालिग लापता हो गई है। नाबालिग की आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर फोन की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 22 मार्च को दोपहर करीब दो बजे 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। नाबालिग की आसपास में काफी तलाश की गई, लेकिन कही से कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। कॉल रिकार्ड को खंगालने के अलावा नम्बर की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!