
नई दिल्ली, 13 मार्च। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घरेलू वाहन उद्योग से ‘मेक इन इंडिया’ अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वाहनों के कल-पुर्जों का आयात नहीं होना चाहिए और सभी उपकरण देश में वाजिब दाम पर उपलब्ध होने चाहिए। एमएसमएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम), सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रीगडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘नई प्रौद्योगिकी अपनाकर हम नया बाजार बनाने, अधिक लाभ अर्जित करने और ज्यादा रोजगार सृजित करने जाजा रहे हैं।’’उन्होंने कहा कि सरकार बैंक कारोबार, जीएसटी, आयकर और बही-खाते के आधार पर पिछले पांच साल में बेहतर ट्रैक रिकार्ड वाले एमएसएमई को प्रोत्साहित करने की प्रक्रिया में है। डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने वाहन उद्योग को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि वाहनों के कल-पुर्जों का आयात नहीं किया जाना चाहिए और जो भी उपकरणों की जरूरत है, उसे भारत में वाजिब मूल्य पर बनाया जाना चाहिए।