टूरिस्ट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ऋषिकेश। मनसा देवी रेलवे फाटक के पास टूरिस्ट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ढालवाला निवासी कपिल पंवार (29) पुत्र स्वरूप सिंह पंवार मंगलवार रात बाइक से नटराज चौक की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही टूरिस्ट बस से टकरा गए। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। श्यामपुर चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि चालक बस लेकर फरार हो गया। बताया कि मामले में मृतक के पिता ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कराया है। फरार बस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!