चोर की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

रुडकी। बंद मकान का ताला तोडक़र चोर घर के अंदर घुस गया। मकान से गैस सिलेंडर लेकर जैसे ही वह भागा तो क्षेत्रवासियों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। पहले तो क्षेत्रवासियों ने चोर की धुनाई की। जिसके बाद गंगनहर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गली नंबर 10 सुभाष नगर निवासी अनिल अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए हुए थे। परिवार की गैरमौजूदगी में चोर मकान का ताला तोडक़र मकान के अंदर घुस गया। मकान को खंगाला और सामान लेकर गली से होते हुए बाहर निकल गया। तभी क्षेत्रवासियों की उस पर नजर पड़ गई। शोर शराबा होने पर कई लोग मौके पर आ पहुंचे। चोर का पीछा कर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। चोरी से गुस्साए लोगों ने पहले तो चोर की जमकर धुनाई की। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि सोनू निवासी मोहल्ला पठानपुरा देवबंद जिला सहारनपुर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।