
बस्ती, 25 फरवरी (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश में बस्ती कोतवाली क्षेत्र में कुआनो नदी में एक किशोर एवं युवती के शव मिलने से शनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती देर शाम सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र में भदेश्वरनाथ गांव के निकट कुआनो नदी में एक किशोर और युवती के शव निकलवाये। उनकी शिनाख्त 16 वर्षीय अरविन्द और 20 वर्षीय पम्मी के रूप में हुई है। दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। दोनों 21 फरवरी से लापता थे। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। अभी तक जांच में पता चला है कि युवक और युवती दोने के बीच प्रेम सम्बंध थे। पुलिस छानबीन कर रही है।