
रुडकी। धनौरी में ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक को छोडक़र मौके से फरार हो गया। सोहलपुर सिकरोढ़ा निवासी काला (26) वर्ष पुत्र रघवीर बेगमपुर स्थित सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत था। बुधवार देर शाम कर्मचारी कंपनी में काम खत्म कर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया। जिससे काला की मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोडक़र भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची धनौरी पुलिस ने ट्रक को कब्जे ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रुडक़ी के सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि दो वर्ष पहले भी मृतक के बड़े भाई की सडक़ दुर्घटना मृत्यु हो गई थी। अब घर में वह ही अपने बूढ़े मां-बाप का इकलौता सहारा था। मृतक की एक वर्ष की बेटी है। घर में उसकी एक बहन है। चौकी प्रभारी यशवंत खत्री ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।