1 से 6 मार्च तक होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन : डीएम

रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा एक से छह मार्च तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में एक से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर-किशोरियों को घर-घर और स्कूलों में जाकर एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाने के निर्देश दिये। रविवार को जिलाधिकारी राजगुरुव ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन के लिये अधिकारियों और आशाओं की बैठक ली। उन्होंने कहा आशाएं 1से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर और किशोरियों को घर, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र पर भ्रमण के दौरान उनकी आयु के अनुसार कोविड-19 के सारे सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए एल्बेंडाजॉल की गोली खिलायें। जिन घरों में कोविड-19 के सक्रिय मामले हैं और जहां फ्रंट लाइन वर्कर कोविड-19 से संक्रमित हैं, वहां दवाई नहीं खिलाई जाये। भ्रमण के दौरान अगर बच्चा घर, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध नहीं है तो अभिभावकों एवं शिक्षकों को दवाई न दें। कहा जिले में 1-19 वर्ष तक के 625941 बच्चे, किशोर-किशोरियों को 1346 आशा कार्यकत्रियां गोली खिलायेंगी।

शेयर करें..